BS4 की डेडलाइन अभी साढ़े तीन महीने दूर, क्या यही सही वक्त है नई कार खरीदने का?


बीएस4 गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिए 31 मार्च 2020 अंतिम दिन है। ग्राहक एक बार फिर उम्मीद लगाए हैं कि ऐन मौके पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल सकते हैं। यहां कुछ खास बातें हम बता रहे हैं, जिसके आधार पर कार खरीदने का फैसला लेने में आसानी होगी...


नवंबर तक ही कंपनी ने तीन लाख से ज्यादा बीएस6 कारें बेची थीं




  1.  



    • रैनो, निसान, स्कोडा और ऑडी ने बताया है कि वो डीजल पॉवरट्रेन्स को जारी नहीं रखने वाले हैं।

    • हुंडई, किआ मोटर्स और मर्सिडीज-बेंज ने बीएस6 के अनुरूप मॉडल पेश किए हैं। होंडा और हुंडई ने बीएस4 गाड़ियों पर लाखों के डिस्काउंट दिए हुए हैं। लॉन्च के बाद क्रेटा पर भी पहली बार इतनी छूट दी गई है।

    • देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति ने अपने लगभग सभी मॉडल्स को बीएस6 के अनुसार ढाल लिया है। नवंबर तक ही कंपनी ने तीन लाख से ज्यादा बीएस6 कारें बेची थीं। डीजल इंजन इस साल के साथ विदा किए जा सकते हैं। बीएस4 गाड़ियां कंपनी के पास हैं और इन्हें डिस्काउंट पर बेचना शुरू कर दिया है।

    • इसुजु ने कहा है कि इस साल के साथ ही बीएस4 गाड़ियों का प्रोडक्शन बंद कर दिया जाएगा। नए इंजन के साथ कीमत को चार से छह लाख रुपए तक बढ़ाने के संकेत भी दिए हैं। बीएस4 का स्टॉक क्लिअर करने के लिए डिस्काउंट और स्पेशल ऑफर दिए जा रहे हैं।

    • कंपनियां अभी बीएस6 इंजन पर किसी तरह का डिस्काउंट नहीं दे रही हैं। कंपनियों ने बीएस4 पर डिस्काउंट लगभग छह महीने पहले ही शुरू किए थे, ये धीरे-धीरे बढ़ते गए।