स्टारप्लस के शो 'कसौटी जिंदगी की' में आमना शरीफ़ की कोमोलिका के किरदार में एंट्री हो चुकी है। शो में अनुराग बसु के रूप में अपनी परफॉर्मेंस से प्रभावित कर रहे एक्टर पार्थ समथान का कहना है कि जब उन्होंने आमना शरीफ को उनके पहले शो 'कहीं तो होगा' में देखा था तो उन पर मरते थे।
इस शो से हिना खान और करण सिंह ग्रोवर के बाहर जाने के बाद कोमोलिका के रूप में आमना शरीफ हाल ही में इस शो से जुड़ी हैं। उनके नये लुक और अवतार के बारे में जितनी बात की जाये कम है। पार्थ अपने दोस्तों (हिना खान और करण सिंह ग्रोवर) के शो छोड़कर जाने से दुखी हैं लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि आमना इस शो से जुड़ीं। वह कहते हैं, 'आमना बहुत ही प्यारी हैं। जब मैं उनसे मिला, मैंने उनसे कहा कि जब मैं छोटा तो उन पर मरता था और वह हंसने लगीं। मैं उनका शो 'कहीं तो होगा' देखा करता था। वह आज भी वैसी ही दिखती हैं और बेहद पॉजिटिव इंसान हैं। शो में उनका आना एक अच्छा सरप्राइज रहा।'
उन्होंने अपनी को-स्टार एरिका फर्नांडिस के साथ की अफवाहों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता, 'हम अच्छे दोस्त हैं और आज भी हमारे बीच दोस्ती वाला रिश्ता है। हम दोनों अच्छा काम कर रहे हैं। हम दोनों अपने टीवी सीरियल में एक साथ काम कर रहे हैं और हमारे बीच सब कुछ अच्छा चल रहा है। कई बार हम दोनों के बीच काम में बहस या मतभेद होते हैं लेकिन यह आम बात है। अभी तो इस शो की कास्ट मेरे नये घर पर भी आयी थी और हमने साथ में खूब मस्ती की थी। मैं उन बातों के बारे में जानता भी नहीं,जिसे कि अफवाहों का नाम दिया गया है। इसलिये, इस बात को हमें सुलझाने की जरूरत नहीं।'